¡Sorpréndeme!

Manali में वोल्वो बसों में घुसा पानी, मची अफरातफरी |Himachal Rain|

2022-07-13 6,908 Dailymotion

पर्यटन नगरी मनाली में भारी बारिश से वोल्वो बस स्टैंड में नाले का पानी घुस गया। मनाली शहर के बीच से बहने वाले नाले का बहाव सड़क से होते हुए बस स्टैंड तक पहुंच गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि पानी बसों के भीतर घुस गया। इससे निगम की बसों को काफी नुकसान हुआ है। बाद में आनन-फानन में बसों को बस स्टैंड से बाहर निकालकर सड़क के किनारे खड़ा करना पड़ा। वहीं मनाली-लेह मार्ग साउथ पोर्टल के समीप बारिश के कारण हुए भूस्खलन से घंटों बंद रहा। सुबह करीब नौ बजे तक यातायात बंद रहा।